15 मिनट में की 5 करोड़ की लूट, ज्वेलर पर हमला, 8 किलो सोना लेकर भागे लुटेरे
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 5 करोड़ की लूट के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को दिनदहाड़े बदमाश ज्वेलरी शॉप में घुसे और मालिक पर कट्टे की बट से हमला किया। इसके बाद आरोपियों ने गोली मार देने की धमकी दी और 8 किलो सोना थैले में भर लिया। जिसके बाद संचालक राजेश सोनी और कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी देकर बाइक पर फरार हो गए। वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत है। राजेश सोनी ने बताया कि उनकी रामानुजगंज नगर पालिका चौक पर राजेश ज्वेलर्स नाम से शॉप है। दोपहर लगभग 1 बजकर 50 मिनट पर तीन युवक दुकान के अंदर घुसे। आरोपियों ने पिस्टल के बल पर उनको और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। 15 मिनट में आरोपी 5 करोड़ का सोना लेकर फरार हो गए।
राजेश सोनी के सिर पर पिस्टल के बट से चोट मारी और दुकान के लॉकरों से जेवर निकाल लिए। लुटेरों ने अपनी बाइक पास लगती एक मोची की दुकान के आगे खड़ी की थी। जिस पर वे फरार हो गए। पुलिस को आशंका है कि वारदात से पहले दुकान की रेकी की गई है। लुटेरों के फरार होने के बाद उन लोगों ने शोर मचाया। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी झारखंड की ओर भागे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं लग सका है।