खबरमध्य प्रदेश
गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए किया घाट का निरीक्षण
भोपाल।आज दिनांक 11/09/2024 दिन बुधवार को गिरते पानी में *रानी कमलपति घाट* पर जिला प्रशासन नगर निगम श्री हिंदू उत्सव समिति एवं रानी कमलापति घाट सेवा समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा अनंत चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं एवं चल समारोह में आने वाली गणेश जी का विसर्जन हेतु घाट का निरीक्षण किया गया घाट पर लाइट वेरिकेटिंग एवं विसर्जन हेतु लगने वाली क्रेन सब चर्चा हुई और जिला प्रशासन द्वारा सब की व्यवस्था करने हेतु आदेश दिए गए। इस अवसर पर शिव यादव समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।