मुंबई : शिवसेना(शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी के लिए विवादित बयान दिया। एक सार्वजनिक सभा में आरक्षण के मुद्दे पर बोलेते हुए गायकवाड ने राहुल गांधी का जीभ काटने वाले को 11 लाख इनाम देने का ऐलान कर दिया। शिवसेना विधायक ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में ‘संविधान खतरे में है’ का ऐसा फेक नरेटिव फैलाकर वोट हासिल किया था। अब वह देश से आरक्षण खत्म करने की वकालत कर रहे हैं। वह पिछड़े, आदिवासियों को दिए जा रहे आरक्षण को 100 पर्सेंट खत्म करना चाहते हैं। सभा में संजय गायकवाड ने कहा कि मैं कहता हूं जो राहुल गांधी की जीभ काटेगा मैं उसे 11 लाख दूंगा। शिवसेना नेता के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
विधायक का दावा, लोकप्रियता के लिए नहीं दिया बयान
शिवसेना विधायक ने अपने भाषण में कहा कि वह राहुल गांधी के लिए यह बयान लोकप्रियता हासिल करने के लिए नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़े और ओबीसी समाज की दुर्दशा को देखते हुए उन्होंने यह बयान दिया है। उन्होंने दावा किया राहुल गांधी की ओर से आरक्षण खत्म करने की बात से उनके मन में गुस्सा है और इस कारण यह बात जुबान पर आ गई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस का असली चेहरा उजागर किया है। कांग्रेस ने इस बयान की आलोचना की है और इसे राहुल गांधी के लिए खतरनाक बताया है।
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था आतंकवादी
बता दें कि दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला था। उन्होंने बिहार के भागलपुर में राहुल गांधी को बम बनाने वाला और ‘नंबर वन आतंकवादी’ बताया था। इसके जवाब में कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी के लिए बीजेपी नेताओं के दिल में नफरत है, इसलिए वह गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।