भुवनेश्वर: अपने 74वें जन्मदिन पर पीएम मोदी अपनी मां को याद करते भावुक हो गए। पीएम मोदी ने ओडिशा में कहा कि यहां आने से पहले मैं एक आदिवासी परिवार के गृह प्रवेश के कार्यक्रम में उनके घर में गया था। पीएम मोदी ने कहा कि उस परिवार की खुशी उनके चेहरों का संतोष मैं कभी नहीं भूल सकता है। पीएम मोदी ने कहा उस आदिवासी बहन न खुशी से खिरी (खीर) भी खिलाई। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं खिरी खा रहा तो मुझे मेरी मां की याद आई। पीएम मोदी ने कहा यह स्वाभाविक था। क्योंकि जब मैं अपने जन्मदिन पर मां से आशीर्वाद लेने जाता था तो मां मुझे मुंह में गुड़ खिलाती थीं। पीएम मोदी की मां हीराबा का 30 दिसंबर 2022 को की सुबह निधन हो गया था।
आदिवासी मां ने खिलाई खीर
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के जनता मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर वो अपनी मां का आशीर्वाद लेने उनके घर जाते थे, जहां उनकी मां उन्हें गुड़ खिलाती थीं। आज उनकी मां नहीं हैं, लेकिन इस बार एक आदिवासी मां ने उन्हें खीर खिलाई। पीएम मोदी जनता मैदान में लोगों को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी एक आदिवासी परिवार के घर गए, जहां उन्होंने पूरे परिवार का हालचाल पूछा। यहीं पर एक महिला ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर खीर खिलाई। पीएम मोदी ने जनसभा में इसी का जिक्र किया।
पीएम गुजरात से पहुंचे ओडिशा
पीएम मोदी अपने जन्मदिन से पहले गुजरात के दौरे पर पहुंचे थे। गुजरात में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी 17 सितंबर की सुबह ओडिशा पहुंचे थे। पीएम मोदी का गुजरात में 74वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जीएमडीसी ग्राउंड पर बड़ा स्वागत किया गया था। पीएम मोदी ने कहा था कि वह मजाक उड़ाने जाने के बाद गरीब कल्याण के अपने लक्ष्य ने नहीं डिगेंगे। गुजरात दौरे में पीएम मोदी ने 8000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया था। पीएम मोदी ने इसके बाद गुजरात को देश की पहली वंदे भारत मेट्रो की सौगात दी थी।