बेरूत के कई शहरों और लेबनान के अन्य हिस्सों में मगंलवार को हैंडहेल्ड पैजर्स धमाके हुए। इस हादसे में 10 वर्षीय बच्ची समेत 8 लोगों की की मौत हो गई। बताया जा रहा कि इन सिलसिलेवार धमाकों में 2500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें ईरान के राजदूत भी शामिल हैं। लेबनानी सरकारी मीडिया और सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। सैन्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी और एक लेबनानी समूह के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ये धमाके हिज़्बुल्लाह के सदस्यों के पास रखे गए पैजर्स में हुए। दूसरे अधिकारी ने इस हमले को इजरायल का बताया। इजरायल की सेना से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में बीयरूट के दक्षिणी उपनगरों में लोग घायल हालत में सड़क पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनके हाथ या पैंट की जेब के पास चोटें हैं। हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने पहले ही समूह के सदस्यों को चेतावनी दी थी कि वे मोबाइल फोन न रखें, क्योंकि इजरायल इनका इस्तेमाल उनकी गतिविधियों को ट्रैक करने और लक्षित हमले करने के लिए कर सकता है।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को आपातकालीन मरीजों को लेने के लिए तैयार रहने को कहा और लोगों से पैजर्स से दूर रहने को कहा। स्वास्थ्यकर्मियों से भी वायरलेस डिवाइसेज के इस्तेमाल से बचने को कहा गया। अस्पतालों में मरीजों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई है, जिनमें से कई के अंगों में गंभीर चोटें आई हैं। लेबनान के दक्षिणी हिस्से, बेकaa घाटी और बीयरूट के दक्षिणी उपनगरों में अस्पतालों ने सभी प्रकार के रक्त दान की अपील की है।