खबरमध्य प्रदेश
श्री त्योहार उत्सव समिति काजीपुरा ने गणेश प्रतिमा का धूमधाम से किया विसर्जन
गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के गूंजे जयकारे
भोपाल। भगवान गणेश जी की स्थापना एवं पूजा अर्चना के बाद अनंत चतुर्दशी को धूमधाम के साथ विसर्जन किया गया। राजधानी के छोटे तालाब स्थित कमलापति घाट पर श्रद्धालुओं ने छोटी और बड़ी सभी प्रकार की प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया। श्रद्धालुओं में गणेश जी के प्रति श्रद्धा और भाव दिखा। घाट पर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की जयकारे गूंज उठे।
श्री त्योहार उत्सव समिति काजीपुरा के अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में युवाओं ने गणेश प्रतिमा का उत्साह के साथ विसर्जन किया और अगले वर्ष फिर से आने की कामना की। प्रदीप यादव ने बताया कि वह लगातार 18 वर्षों से गणेश प्रतिमा की स्थापना कर रहे हैं।