अंतिम छोर तक के व्यक्ति को उसका अधिकार मिले -हरिओम सूर्यवंशी
आष्टा। आष्टा में आयोजित जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिओम सूर्यवंशी ने कहा कि यह सम्मान उन जांबाज सिपाहियों का है जो जनता की आवाज बनना चाहते हैं साथ ही व्यवस्था में परिवर्तन की क्षमता रखते हैं। सूर्यवंशी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड किसान ,गरीब का सम्मान करती है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में वहां की सरकार लगातार गरीब और किसानों के लिए योजनाएं बनाकर जनहित के कार्य कर रही है। सूर्यवंशी ने आगे कहा कि हम बिकाऊ नहीं है , हमें किसी चीज का मोह नहीं है हमारी पार्टी चाहती है कि समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को उसका अधिकार और सम्मान मिले।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यकर्ता सम्मान समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मप्र प्रभारी विद्यासागर निषाद, प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल, प्रदेश महासचिव सोभाल सिंह सिसोदिया, संगठन मंत्री आलोक कुमार सिन्हा, हरिओम सूर्यवंशी, हसन भाई, भोपाल जिलाध्यक्ष नईम भाई और अयाज अली सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।