अक्टूबर का महीना पूरे भारत में त्यौहारों, छुट्टियों और उत्सवों से भरा होता है। शरद ऋतु की शुरुआत के साथ मौसम और भी सुहाना हो जाता है और देश साल के कुछ सबसे महत्वपूर्ण और रंगीन आयोजनों के लिए तैयार हो जाता है। गांधी जयंती, नवरात्रि, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली आदि त्योहार इसी महीने में हैं, ऐसे में छुट्टियों की भी भरमार रहेगी। इस माैके का फायदा उठाकर आप कहीं घूमने का आसानी से प्लान बना सकते हैं।
2 अक्टूबर को बैंक, स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है। इस दिन पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश होगा। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस से लेकर बैंक, स्कूल और कॉलेज तक सभी बंद रहेंगे। इस दिन ड्राई डे होने की वजह से शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। 3 अक्टूबर 2024 को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत और महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- दी तोपावली की दो दिन की रहेगी छुट्टी
10 अक्टूबर को महा सप्तमी के अवसर पर देशभर के बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं 11 अक्टूबर को नवमी की वजह से अधिकतर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस भी बंद रहेंगे। वहीं 12 अक्टूबर को भी सभी जगह छुट्टी होगी। इस दिन शनिवार होने के चलते वीकेंड इन्जॉय किया जा सकता है। वहीं 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को हर जगह दीपावली के लिए दो दिन की छुट्टी होगी। इन दिनों में भी सरकारी से लेकर प्राइवेट तक स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे।