एजुकेशनखबरमध्य प्रदेश

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में छात्रों ने मनाई शहीद भगत सिंह की जयंती 

भोपाल । बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में कुलपति की नामज़ूरी के बाद भी छात्रों ने अपनी एकता दिखाकर सैकड़ों की तादाद में विश्वविद्यालय पहुंच कर शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा शहीद भगत सिंह जी की जयंती मनाने को लेकर अनुमति लेने पहुंचे छात्रों को अनुमति प्रदान नही की गई साथ ही भगत सिंह पर अनर्गल टिप्पणी की गई थी। जिसके विरोध में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 25 सितंबर को धरना दिया था परंतु विश्वविद्यालय के कुल गुरु ने बिना वजह बताएं अनुमति देने से मन कर दिया था। जिसकी वजह से छात्र- छात्राओं में आक्रोश दिखा ।एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया कि देश के वीर सपूत शहीद भगत सिंह की जयंती मनाने को लेकर कुलपति मंत्रियों के नाम का हवाला देकर मना कर रहे हैं वही दूसरी और तथाकथित छात्र संगठनो के कार्यक्रम की बात रहती है तो आराम से अनुमति देकर छात्रों को जबरदस्ती सदस्यता या कार्यक्रमों में बुलाया जाता है इस प्रकार की मानसिकता को लेकर कुलगुरु विश्वविद्यालय चलाना चाहते हैं।छात्र नेता अनूप दांगी ने बताया कि विगत कई वर्षों से छात्र-छात्राओं द्वारा भगत सिंह की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है परंतु इस बार कुलपति द्वारा बिना कोई वजह बताएं अनुमति देने से मना कर दिया साथ ही साथ आज जब छात्रों द्वारा जयंती मनाई जा रही थी तो पुलिस बल को भेज कर डराने का काम करवाया गया परंतु छात्रों ने अपनी एकता दिखाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के छात्र आशीष शर्मा ने बताया कि कुलगुरु को अपनी कुर्सी का घमंड है परंतु हम विश्वविद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं ने अपने प्रेरणा स्रोत इस देश के वीर सपूत शहीद भगत सिंह जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई बनाई है साथ ही साथ कुलगुरु के खिलाफ आक्रोश अभी यहीं पर खत्म नहीं होगा आगे भी जारी रहेगा जिसको लेकर हम सभी छात्र जल्द ही उन सभी मंत्रियों के पास जाएंगे जिनका हवाला विश्वविद्यालय के कुलगुरु दे रहे हैं और सभी छात्रों को डराने की कोशिश कर रहे हैं ।

भवदीय
अक्षय तोमर
मो. 8878524922

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button