खबरबिज़नेसमध्य प्रदेश

भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पेश किया सालाना लेखा जोखा

बीसीसीआई की चतुर्थ साधारण सभा आयोजित

भोपाल। भोपाल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की चतुर्थ वार्षिक साधारण सभा राजधानी के एमपी नगर स्थित मनोहर डेरी में संपन्न हुई। साधारण सभा में वर्ष 2023- 24 का लेखा-जोखा बैलेंस शीट पेश की गई ,जिसे सदस्यों द्वारा ध्वनि मत और बहुमत से पास किया गया। भोपाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तेज कुल पाली ने संबोधित किया। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा सवाल किए गए कि नगर निगम द्वारा लाइसेंस शुल्क वसूला जा रहा है।गौरतलब है कि कमर्शियल शुल्क सिर्फ भोपाल में ही वसूला जा रहा है मध्य प्रदेश के किसी भी शहर या जिले में यह टैक्स नहीं लगाया गया है। चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष तेज कुलपाली ने बताया कि लाइसेंस शुल्क वसूली का मामला हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए विचाराधीन है । हमें उम्मीद है कि निर्णय हमारे पक्ष में ही आएगा । वही एक अन्य सदस्य द्वारा जीएसटी पर प्रश्न पूछा गया कि जीएसटी के पूर्व वर्षों के डाटा व्यापारियों को पोर्टल से सुरक्षित अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है यह कहां का न्याय है हम कितना डाटा संरक्षित करके रख सकेंगे। इस मामले में भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकृत विधि सलाहकार मुनीन्द्र वैद्य ने बताया कि जीएसटी के अंतर्गत जीएसटी काउंसिल एवं विभाग द्वारा अधि सूचना के माध्यम से यह बताया गया है कि विभाग द्वारा जीएसटी का डाटा 7 साल तक संरक्षित रखा जा सकेगा ।

डाटा स्टोर करना बड़ी समस्या

इसी तारतम्य में विभाग द्वारा जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों के हित में यह सूचना जारी की गई है कि सभी पंजीकृत व्यवसायी सितंबर 2017-18 तक डाटा पोर्टल से अपलोड  करके संरक्षित करके रख लें ।हर वर्ष एक-एक साल का डाटा स्टोर करके रखना पड़ेगा क्योंकि पोर्टल पर केवल 7 साल का ही डाटा परिलक्षित होता है।

साधारण सभा में यह रहे मौजूद

भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स की साधारण सभा में अध्यक्ष तेज कुलपाली, उपाध्यक्ष सुनील जैन 501, आकाश गोयल, अरविंद जैन सुपारी ,महासचिव आदित्य जैन मनया, सह सचिव सुनील सिंघयी, कोषाध्यक्ष केके बांगर सदस्य अमित जैन तडैया, मनीष सोगानी , मुनीन्द्र वैद्य,वैभव जैन सीए, मुरली हरवानी, कार्यालय सचिव प्रदीप तिवारी, संदीप गोधा सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे और मंच का संचालन प्रवक्ता अजय देवनानी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button