आरएनटीयू के छात्र ओलंपियन विवेक सागर ने कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित हॉकी भेंट की
भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के बीपीएड प्रथम वर्ष के छात्र पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट विवेक सागर प्रसाद ने माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से आज राजभवन में सौजन्य भेंट कर ओलपिंक में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित हॉकी भेंट की। इस अवसर पर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विजय सिंह, हॉकी प्रशिक्षक श्री लोकेंद्र शर्मा और विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी विजय प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर विवेक सागर ने राजभवन परिसर में एक पेड़ मां के नाम की मुहिम को सार्थक करते हुए एक पौधा भी रोपित किया। माननीय राज्यपाल जी ने विवेक को देश का नाम रोशन करने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा खिलाड़ियों को विशेष रूप से शैक्षणिक स्तर पर पारंगत बनाने और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में आरएनटीयू इसी तरह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता रहेगा।