पांडुक शिला में विराजमान भगवान जिनेन्द्र की आराधना में लीन श्रद्धालु
पिपलानी जैन मंदिर से निकलेगी आज भव्य शोभायात्रा
भोपाल, नंदीश्वर जिनालय में आचार्य विनम्र सागर महाराज के सानिध्य में पूजा प्रशिक्षण शिविर के दौरान श्रद्धालु प्रभु की भक्ति आराधना मे लीन हे जिनालय परिसर मे पांडूक शिला में विराजमान भगवान जिनेन्द्र की आराधना में लीन भक्तो ने अष्ट द्रव्य से प्रभू के अनंत गुणों की आराधना की ओर अपनी शंका समाधान आचार्यश्री के समक्ष रखी मन्दिर समिती के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी एडवोकेट महामंत्री पंकज इंजीनियर ने बताया जिनालय परिसर में भव्य पाण्डुशिला बनाई गई है जिस पर प्रभु को विराजमान कर संगीतमय स्वर लहरियों के साथ भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं ने आराधना की। भक्ति से ओत प्रोत भजनों पर सभी ने झूम-झूम कर भक्ति की। आचार्य श्री विनम्र सागर महाराज ने आशीषवचन में कहा भक्ति ऐसे करो की अगर हमारी सांसें भी रुक जाएं तो पता नही चले सच्चे मन से प्रभू की आराधना पूरे मन की एकाग्रता से करो धरम सभा का संचालन डाक्टर सर्वज्ञ ने किया। *पिपलानी जिनालय से निकलेगी भव्य शोभायात्रा* पिपलानी जिनालय समिती के राजू गोयल और प्रदीप हरसोला ने बताया पिपलानी जिनालय मैं सामूहिक क्षमा वाणी का आयोजन होगा आर्यका अकलंक मति और आर्यिका सिद्ध मति जी के सान्निध्य मे मुलनायक आदिनाथ स्वामी का अभिषे क विशेष अनुष्ठान होंगे जिनालय से भव्य शोभायात्रा प्रातः ९ बजे निकलेगी जिसमे भगवन जिनेन्द्र का रथ श्रद्धा भक्ति का केंद्र होगा,,,,,,,, अंशुल जैन समाज प्रवकता