लव कुश सहकारी शाख समिति की वार्षिक आमसभा आज
भोपाल, लवकुश सहकारी समिति भोपाल की वार्षिक आमसभा 29 सितंबर 2024 को दोपहर 12:30 बजे से विधायक विश्राम गृह खंड 2 भोपाल के सभागार में आयोजित होगी,। इस आशय की जानकारी देते हुए समिति के संचालक राम विश्वास कुशवाहा ने बताया कि बैठक में वार्षिक लेखा-जोखा , आगामी वर्ष के लिए बजट आवंटन, भविष्य की कार्य योजना, सदस्यों को लाभांश के वितरण इत्यादि विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।समिति के अध्यक्ष देवराज कुशवाहा ने बताया कि साधारण सभा की बैठक के मुख्य अतिथि जी पी माली पूर्व अपर कलेक्टर भोपाल होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में सदस्यों को प्रदायित ऋण राशि की वापसी, नए सदस्यों का प्रवेश, समिति के शेयर राशि मे वृद्धि के संबंध में जानकारियां प्रस्तुत की जाएंगे।लव कुश सहकारी शाख समिति के अध्यक्ष देवराज कुशवाहा, संचालक राम विश्वास कुशवाहा, भास्कर प्रसाद वर्मा, रामकिशोर कुशवाहा, बृजवासी कुशवाहा, केपी वर्मा, गीता कुशवाहा, प्रेमवती कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, के एल कुशवाहा आदि ने सभी सदस्यों से वार्षिक आम सभा में उपस्थित रहने की अपील की है।