अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
रवि प्रदोष पर बाबा बटेश्वर का रुद्राभिषेक और अलौकिक श्रृंगार किया गया|
भोपाल।श्री बड़ वाले महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना अनवरत जारी रहती है। भक्त भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करने आते हैं। इसी तारतम्य में रविवार को रवि प्रदोष के अवसर पर बाबा बटेश्वर का रुद्राभिषेक एवं अलौकिक श्रृंगार किया गया| श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की तथा भगवान से सुख समृद्धि की कामना की गई।