नवरात्रि उत्सव से पूर्व शहर मे खुलेआम मांस की बिक्री पर रोक लगे -सुबोध जैन
भोपाल। श्री हिन्दू उत्सव समिति रजि भोपाल के महामंत्री सुबोध जैन ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खुले रूप से मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद भी भोपाल शहर के बुधवारा,मछची मार्किट, कसाईपूरा,हाऊसिंग बोर्ड करोंद,नवबहार सब्जी मंडी, लालघाटी से बैरागढ़ रोड़ सहित शहर के अन्य एरियों मे मध्यप्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जिया उड़ाते हुए खुलेरूप से मांस बिक्री जारी है| सुबोध जैन ने आगे कहा कि नवरात्रि पर्व मे हिन्दू समाज के धर्मप्रेमिजनों द्वारा उपवास व्रत के साथ माता जी की आराधना पूजा अर्चना करते है लेकिन इसी तरह शहर मे खुलेरूप से मांस बिकी जारी रही तो हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचने के साथ पूजा पाठ मे परेशानी होंगी इसलिए जिला प्रशासन, नगर निगम भोपाल के अधिकारियो द्वारा अगर भोपाल शहर मे नवरात्रि शुरू होने से पूर्व खुलेरूप से मांस बेचने बाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए खुलेआम बिक्री पर रोक लगाना चाहिए अगर इसी तरह नवरात्रि पर्व मे खुलेरूप से मांस बिक्री होती रही तो फिर श्री हिन्दू उत्सव समिति सदस्य के साथ सड़को पर उतरकर मध्यप्रदेश सरकार, नगर निगम भोपाल, जिला प्रशासन अधिकारियो का विरोध करेगी |