बच्चों को अधिकारों से कराया अवगत
भोपाल में राष्ट्रीय बाल संसद सम्मेलन शुरू हुआ
भोपाल, 1 अक्टूबर। भोपाल में आज तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल संसद सम्मेलन शुरू हुआ, जिसमें नौ राज्यों के 100 बच्चे भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव ने फादर मारिया पॉलराज एसवीडी, प्रांतीय सुपीरियर और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया।सम्मान के निदेशक फादर साइमन जेम्स ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला, जिसका उद्देश्य बच्चों को एक-दूसरे से सीखने और समाज में योगदान देने के लिए एक मंच तैयार करना है। यूनिसेफ के राज्य बाल तकनीकी सलाहकार श्री अमरजीत सिंह ने अपना ज्ञान साझा किया, जबकि भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान श्री सोनू कोलकर ने अपने जीवन के अनुभवों से बच्चों को प्रेरित किया।सम्मेलन 3 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
चर्चा के मुख्य मुद्दे
1. अलग-अलग राज्यों के बच्चों सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करना।
2. मुख्य समस्याओं को प्राथमिकता के अनुसार क्रमबद्ध करना।
3. इन समस्याओं को हल करने के लिए कार्य योजना बनाना।
4. राष्ट्रीय बाल संसद का गठन करना।
5. राष्ट्रीय बाल संसद के लिए मंत्रियों का चुनाव करना।
6. राष्ट्रीय बाल संसद के मंत्रियों को शपथ दिलाना