नई दिल्ली : 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में 1 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान भी बिना किसी खून-खराबे के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इसी के साथ ही जम्मू-कश्मीर में मतदान का कार्य भी पूरा हो गया। अब आठ अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। इन चुनावों में यूं तो तीसरे चरण के लिए पड़ी वोटों ने पहले दो चरणों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए। लेकिन ओवरआल वोटिंग टर्नआउट जम्मू-कश्मीर में 2014 में हुए विधानसभा चुनावों से कम रहा।
40 विधानसभा सीटों पर हुई आज वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में सात जिलों की बाकी बची 40 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को अंतिम तीसरे चरण के लिए मतदान हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इसमें शाम 5 बजे तक 65.48 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि पहले चरण में 24 सीटों के लिए हुए मतदान में 61.38 और 26 सीटों के लिए दूसरे चरण के लिए हुए मतदान में 57.31 फीसदी वोट पड़े थे। इस लिहाज से तीनों चरणों में खबर लिखे जाने तक वोटिंग टर्नआउट 61 फीसदी को पार हो गया। लेकिन 2014 में जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों में 65.23 वोट पड़े थे। इस हिसाब से 2024 विधानसभा चुनावों में काफी कम वोट पड़े।