कानपुर: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की जीत के बाद, प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अपने करियर में 11वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतकर, अश्विन ने टेस्ट में सबसे ज़्यादा बार यह खिताब जीतने वाले मुरलीधरन की बराबरी कर ली है। दोनों ही खिलाड़ियों ने 11 बार यह उपलब्धि हासिल की है।1992-2010 के बीच 133 मैच और 61 सीरीज खेलकर मुरलीधरन ने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता, जबकि अश्विन ने 2011-2024 के बीच केवल 102 टेस्ट और 42 सीरीज खेलकर ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है। इसी के साथ अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल मैच विजेता होने का गौरव भी हासिल कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में छह और दूसरे टेस्ट में पांच विकेट सहित, अश्विन ने श्रृंखला में कुल 11 विकेट लिए और 114 रन बनाए, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। पहले टेस्ट में, जब भारत बल्लेबाजी में लड़खड़ा रहा था, तब आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अश्विन ने 113 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा था।
- हालांकि अश्विन ने मुरलीधरन के प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कारों की संख्या की बराबरी कर ली है, लेकिन विकेटों के मामले में 38 वर्षीय अश्विन अभी भी उनसे 273 विकेट पीछे हैं। अश्विन के नाम 527 विकेट हैं, जबकि मुरलीधरन 800 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।61 टेस्ट सीरीज में 9 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस अश्विन और मुरलीधरन के बाद तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय खिलाड़ियों में 200 टेस्ट और 74 सीरीज खेलने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और 104 टेस्ट और 39 सीरीज खेलकर 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे वीरेंद्र सहवाग क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। अनिल कुंबले (4), राहुल द्रविड़ (4), हरभजन सिंह (4), विराट कोहली (3), सौरव गांगुली (3), मोहम्मद अजहरुद्दीन (3) और इशांत शर्मा (3) ने भी यह उपलब्धि हासिल की है।