2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले मद्य निषेध सप्ताह को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे गायत्री परिजन
भोपाल, 1 अक्टूबर।नशा निवारण और आमजन को मद्यपान से अपनी सेहत, धन,सम्पदा और पारिवारिक खुशहाली को नेस्तनाबूद कर समाज में अपमान और अवसाद भरा जीवन जीने वालों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर पुनः स्वस्थ, मस्त जीवन जीने की प्रेरणा देने के लिए मध्यप्रदेश राज्य शासन के सामाजिक एवं न्याय विभाग एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में कल 02 अक्टूबर लाल बहादुर शास्त्री एवं पूज्य बापू के अवतरण दिवस पर मद्य निषेध सप्ताह के सुभारंभ एवं सपथ ग्रहण कार्यक्रम गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित होगा.
गायत्री परिवार संगठन के मध्यप्रदेश जोन के प्रभारी श्री राजेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 11 बजे प्रारंभ होकर 2 बजे सम्पन्न होने वाले इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन सामाजिक एवं न्याय विभाग के आयुक्त डॉ. रामराव भोंसले के साथ शांतिकुंज हरिद्वार के माध्यजोन प्रभारी श्री जगदीश कुलमी जी, श्रीमती मालती राय महापौर भोपाल, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग संभाग आरके सिंह आध्यात्मिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि ब्रह्मकुमारी प्रजापति, नशा मुक्ति केंद्र के संचालक, जन अभियान परिषद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । मद्यपान और नशा छोड़कर सूखी, समुन्नत जीवन जीने के प्रेरणाप्रद उद्बोधनों और गायत्री परिवार की युवा टीम द्वारा तैयार किये जारहे पीपीटी,एवं प्रदर्शनी के माध्यम से मद्य निषेध सप्ताह की शुरुआत होगी, जिसमें उपस्थित सभी प्रतिभागियों से स्वयं नशा न करने और प्रदेश व्यापी अभियान चलाकर आमजन को नशे जैसे दुर्दान्त राक्षस के चुंगल से छुड़ाने का संकल्प वाचन कराया जावेगा.
गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के सह समन्वयक और श्री अमर धाकड़ ने बताया कि नशा निवारण गायत्री परिवार के सप्त आंदोलनों में एक प्रमुख है, उन्होंने गायत्री परिवार के परिजनों एवं जागरूक अमजनों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.