अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस पर बुजुर्ग नागरिकों को किया सम्मानित

भोपाल, 1 अक्टूबर । अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के अवसर पर आज शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय सभागार, आयुष परिसर, भोपाल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हेल्पज इंडिया, सामाजिक न्याय एवं दिव्यंगजन सशक्तिकरण विभाग, वरिष्ठ नागरिक मंडल और शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का विषय था ” गरिमा के साथ वृद्धावस्था” ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ जनों की देखभाल करना और उनके लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण करना था, जिसमें समाज के सभी वर्गों – शिक्षक, युवा, उद्योगपति, सरकारी और गैर-सरकारी संगठन, परिवार के सदस्य एवं अन्य सभी शामिल हो सकें।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में शतायु वरिष्ठ जनों का सम्मान शॉल, श्रीफल से हुआ एवं जरूरतमंद वृद्ध जनों को अस्सिटिव डिवाइस बांटे गए। तत्पश्चात गणमान्य जनों के उद्बोधन हुए जिसमें हेल्पेज इंडिया की राज्य प्रमुख श्रीमती संस्कृति खरे, वरिष्ठ नागरिक मंडल के अध्यक्ष श्री एस एस सक्सेना, कमिश्नर सामाजिक न्याय श्री रामाराव भोसले जी एवं प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्रीमती सोनाली पोक्षे वयंगणकर जी, भोपाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी एवं होम्योपैथिक महाविद्यालय की विभाग अध्यक्ष श्रीमती सुनीता तोमर शामिल थे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा, वरिष्ठजनों के परिवार के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में संस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन दोपहर भोज के साथ संपन्न हुआ।