राष्ट्रीय बाल संसद के नवनिर्वाचित मंत्रियों ने ली शपथ
सम्मान संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाल संसद का समापन
भोपाल ,3 अक्टूबर। पास्टरल सेंटर भोपाल में गुरुवार को तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल संसद सम्मेलन का समापन, मुख्य अतिथि जागृति सिंह, पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति भोपाल, फादर शिंटो अब्राहम, निर्देशक एमपीएसएस की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल संसद के नव निर्वाचित मंत्रियों ने मुख्य अतिथि की उपस्थिति में शपथ ग्रहण की।इस तीन दिवसीय सम्मेलन में बच्चों ने स्वयं से जुड़े विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं पर चर्चा की एवं मुख्य मुद्दे, गठित राष्ट्रीय बाल संसद को सौंपे ताकि इन पर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यवाही हो सके।इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया था।सम्मान संस्था निदेशक फादर साइमन जेम्स ने सभी को धन्यवाद देते हुए नौ राज्यों से आए हुए बाल संसद के सदस्यों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।