एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के एन एस एस के स्वयंसेवकों ने आंगनबाड़ी में की साफ-सफाई
छात्रों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पर ग्राम गोद में कार्यक्रम
भोपाल ।एलएनसीटी विश्वविद्यालय की रा से यो की इकाई द्वारा 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया गया, इस अवसर पर गोद ग्राम की आंगनबाड़ी में जाकर स्वयंसेवकों ने सफाई की तथा वहां पर उपस्थित बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में टॉफी और बिस्किट वितरित किए हैं। स्वयं सेवकों ने आंगनबाड़ी के आस-पास के परिक्षेत्र में सफाई कर स्वच्छ भारत दिवस मनाया और ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरणा दी।
कार्यक्रम संयोजक के रूप में कैप्टन पीयूष नेमा तथा डॉक्टर स्वर्णा सावरकर के निर्देशन में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का 15 दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति जय नारायण चौकसे, गुफ के सचिव डॉ अनुपम चौकसे, कुलगुरु डॉ नरेन्द्र कुमार थापक,रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार सोनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी है