खबरमध्य प्रदेश

महिला ने तलवार से जीभ काटकर नवरात्रि में देवी मां को चढ़ाया 

खरगोन ।गुरुवार से नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। भक्त देवी मां को प्रसन्न करने के 9 दिन तरह-तरह की तपस्या और उपासना करते हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां माता बाघेश्वरी शक्ति धाम के अमृत कुंज में एक महिला ने तलवार से अपनी जुबान यानि जीभ काट दी। युवती के मुंह से खून की धारा बहने लगी, जिसने भी यह दर्दनाक मंजर देखा वह सहम गया।दरअसल, यह मामला नवरात्रि के पहले दिन खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सगुर-भगुर स्थित माता बाघेश्वरी शक्ति धाम परिसर का है। जहां सुर्वा गांव की रहने वाली संतोषी नाम की युवती ने अमृत कुंड में जाकर नीबू लगी तलवार से अपनी जुबान काट ली। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने इस काम में युवती की मदद भी की, उन्होंने खुद उसको तलवार दी थी। साथ ही वह सामने हाथ जोड़कर जय मैया जय मैय के जयकारे भी लगाते नजर आए।बता दें कि युवती का तलवार से जीभ काटने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि उसकी जुबान से खून बह रहा है और लोग माता के जयकारे लगा रहे हैं। वहीं मौके पर मौजूद देवी भक्तों का कहना है कि यह मैया की सबसे कठिन उपासना है। नवरात्रि पर्व में माताजी की इसके बड़ी आरधना नहीं हो सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button