खबरमध्य प्रदेश

शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर शक्ति पर्व 6 अक्‍टूबर को, प्रदेश के पांच स्‍थानों पर विविध कला रूपों में देखने मिलेगा देवी का वैभव और महिमा

भोपाल। मध्‍यप्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन – सीहोर, देवास, नीमच एवं आगर-मालवा के सहयोग से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर एक दिवसीय शक्ति पर्व का आयोजन किया जा रहा है। संचालक, संस्‍कृति श्री एन.पी. नामदेव ने बताया कि हमारा प्रयास है कि शक्ति पर्व के माध्‍यम से विविध कला रूपों में देवी के वैभव और महिमा को प्रस्‍तुत किया जा सके।उन्‍होंने बताया कि यह आयोजन प्रदेश के ऐसे चार स्‍थानों पर किया जा रहा है जो देवी के प्रतिष्‍ठापूर्ण स्‍थल हैं। यह कार्यक्रम 06 अक्‍टूबर को देवी के प्रतिष्ठित चार स्‍थलों यथा विंध्‍यवासिनी बीजासन माता मंदिर – सलकनपुर, सयाजी द्वार, विवेकानन्‍द प्रतिमा – देवास, मां बगलामुखी माता मंदिर परिसर – नलखेड़ा और भादवा माता मंदिर परिसर – नीमच में आयोजित होगा। सभी स्‍थानों पर कार्यक्रम सायं 6:30 बजे से प्रारम्‍भ होगा।
विंध्‍यवासिनी बीजासन माता मंदिर, सलकनपुर में शक्ति पर्व के अंतर्गत सर्वप्रथम देवी गीत की प्रस्‍तुतियां होंगी, जिसमें सुश्री रमा दुबे एवं साथी, भोपाल और श्री दशरथ लाल पारोची एवं साथी, गुना देवी गीत प्रस्‍तुत करेंगे। इसके बाद सुश्री संघरत्‍ना बनकर एवं साथी, भोपाल द्वारा देवी केन्द्रित नृत्‍यनाटिका की प्रस्‍तुति होगी। अंत में सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री दामिनी पठारिया एवं साथी, नर्मदापुरम की भजन गायन की प्रस्‍तुति होगी।
सयाजी द्वार, विवेकानन्‍द प्रतिमा, देवास* में शक्ति पर्व के अंतर्गत श्री रमेश चौधरी एवं साथी, देवास की देवी गीत की प्रस्‍तुति होगी। इसके बाद सुश्री संघमित्रा तायवाड़े एवं साथी, भोपाल द्वारा देवी केन्द्रित नृत्‍यनाटिका प्रस्‍तुत की जावेगी। अंत में सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री प्रकाश माली एवं साथी, बालोतरा (राजस्‍थान) द्वारा भजन गायन की प्रस्‍तुति देंगे।
*मां बगलामुखी माता मंदिर परिसर, नलखेड़ा (आगर-मालवा)* में शक्ति पर्व के अंतर्गत सर्वप्रथम श्री महेश कुलश्रेष्‍ठ एवं साथी, नलखेड़ा की देवी गीत की प्रस्‍तुति होगी। तत्‍पश्‍चात श्री शिरीष राजपुरोहित के निर्देशन में उज्‍जैन के कलाकार ”महादेव लीला” नाट्य प्रस्‍तुति करेंगे। अंत में सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री आशा वैष्‍णव एवं साथी, गांधीनगर (गुजरात) द्वारा भजन गायन की प्रस्‍तुति होगी।
*मां भादवा माता मंदिर परिसर, नीमच* में शक्ति पर्व के अंतर्गत सर्वप्रथम सुश्री हीरामणी वर्मा एवं साथी, उज्‍जैन द्वारा देवी गीत की प्रस्‍तुति होगी। इसके बाद सुश्री सोनिया नाग एवं साथी, भोपाल द्वारा ”रक्‍तबीज का वध” नृत्‍यनाटिका का मंचन होगा। अगले क्रम में सुश्री दुर्गा मिश्रा एवं साथी, भोपाल द्वारा ”अनंतरूपा मां दुर्गा” नृत्‍यनाटिका का मंचन होगा। अंत में श्री आकाश गुंटीवार एवं साथी, भोपाल द्वारा भजन गायन की प्रस्‍तुति होगी।
साथ ही दिनांक 08 से 10 अक्‍टूबर, 2024 को *स्‍टेडियम ग्राउंड, मैहर* में दोपहर 02 बजे से शक्ति पर्व का आयोजन किया जावेगा। इसके अंतर्गत पहले दिन सुश्री आकांक्षा वर्मा एवं साथी, सागर द्वारा देवी गीत, सुश्री प्रेरणा जैन एवं साथी, दिल्‍ली द्वारा नृत्‍यनाटिका और श्री प्रेम मेहरा एवं साथी, दिल्‍ली द्वारा भजन गायन की प्रस्‍तुति दी जावेगी। दूसरे दिन 09 अक्‍टूबर को श्री दु‍खीलाल दाहिया एवं साथी, उमरिया द्वारा देवी गीत, चक्रधर कल्‍चरल सेंटर, भोपाल द्वारा नृत्‍यनाटिका और सुश्री मुस्‍कान चौरसिया एवं साथी, बालाघाट द्वारा भजन गायन की प्रस्‍तुति दी जावेगी। अंतिम दिन 10 अक्‍टूबर को श्री जयंत विश्‍वकर्मा एवं साथी, सागर द्वारा देवी गीत, सुश्री रोजालीन सुंदराय एवं साथी, उड़ीसा द्वारा नृत्‍यनाटिका और श्री दीपक चौधरी एवं साथी, भोपाल द्वारा भजन गायन की प्रस्‍तुति दी जावेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button