विधायक खत्री ने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और प्रमाण-पत्र किए वितरित
क्षेत्र में कोई भी दिव्यांग शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से वंचित न रहे
राधेश्याम शर्मा
बैरसिया। दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंगों का वितरण और दिव्यांगता प्रमाण पत्रों का वितरण करने के लिए शुक्रवार को बैरसिया के व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विष्णुखत्री और जनपद सीईओ दिलीप कुमार जैन तथा डॉ. पुष्पा गुरु खंड चिकित्साधिकारी मंचासीन रहीं। विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि आपकी वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है तो इससे बड़ा सुख और कोई नहीं है। आज इन दिव्यांगजनों के चेहरे की मुस्कान देखकर लग रहा है,कि यदि वास्तव में कोई सबसे ज्यादा जरूरी काम था तो वह दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही था।उन्होंने कहा कि हम इससे पूर्व भी एक बड़ा शिविर लगा कर मेडिकल बोर्ड से परीक्षण करा कर प्रमाण-पत्र और कृत्रिम अंगों का वितरण करा चुके हैं। मेरा प्रयास है कि क्षेत्र में कोई भी दिव्यांग शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से वंचित न रहे,जो दिव्यांग वंचित रह गए, उनके लिये हम लगातार ऐसे शिविर आयोजित करते रहेंगे।
बैटरी ट्राईसाइकिल मिलते ही दिव्यंगों के खिले चेहरे
कार्यक्रम में जिन दिव्यांगजनों को मोटराइज सायकिल मिली उनके चेहरों पर एक अलग ही मुस्कान थी। कुछ दिनों पूर्व दिव्यांगता परीक्षण के लिए मेडिकल बोर्ड और कृत्रिम अंगों की नाप लेने के लिये सिविल अस्पताल में शिविर लगाया गया था। उस शिविर के बाद यंत्र और प्रमाण-पत्र वितरण के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें में पात्र 167 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र वितरित किये गए, इसके साथ ही मोटराइज सायकिल के लिए 42 दिव्यांगजनों के आवेदन आये थे, इसमें 21 पत्रों को मोटराइज सायकिल का वितरण किया गया। इसके अलावा 9 दिव्यंगों को कृत्रिम अंग, 6 दिव्यंगों को ट्राईसाइकिल, 4 दिव्यंगों को व्हीलचेयर, और 20 दिव्यंगों को वैशाखियों का वितरण किया गया।