बैरसिया के 60 फीसदी निजी स्कूलों ने नहीं कराया स्टॉफ का पुलिस वेरिफिकेशन
राधेश्याम शर्मा
बैरसिया । रेडक्लिफ स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद भी निजी स्कूल नहीं चेते हैं। ये विद्यालय शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सरकार अब निजी स्कूलों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की तैयारी में है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मात्र 40 फीसदी निजी स्कूलों ने ही अब तक अपने स्टॉफ का पुलिस वेरिफिकेशन कराकर सम्बंधित जानकारी जिला परियोजना अधिकारी ( डीपीसी ) को भेजी है। जबकि 60 फीसदी स्कूलों ने शासन के आदेश के प्रति गम्भीरता नहीं दिखाई है। जानकारी के अनुसार जिले के कुछ बड़े स्कूलों के स्टॉफ का पुलिस वेरिफिकेशन तो है, लेकिन कई क्वालीफाई शिक्षकों के नाम दो से अधिक स्कूलों में दर्ज है। इनके नाम पर ही स्कूल की मान्यता ली गई है। ऐसे में ऑनलाइन जानकारी देने में स्कूलों की पोल खुल जायेगी। यही वजह है कि ये स्कूल जानकारी देने से बच रहे हैं। इधर स्कूल शिक्षा विभाग ने भोपाल जिले के अलावा अन्य जिलों में भी निजी स्कूलों के स्टॉफ का पुलिस वेरिफिकेशन कराने को कहा है।
1822 निजी स्कूलों एव मदरसों को जारी हुआ था निर्देश
रेडक्लिफ स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची से आईटी टीचर द्रारा रेप की घटना के वाद डीपीसी ओ पी शर्मा ने 22 सितंबर को भोपाल के सभी 1822 निजी स्कूलों व मदरसों को निर्देश जारी कर दो दिन में सभी शैक्षणिक एव गैर शैक्षणिक स्टॉप के पुलिस वेरिफिकेशन के सम्बंध में जानकारी मांगी थी।