एजुकेशनमध्य प्रदेश
नशा मुक्त भारत पर बच्चों ने दिया जोर
वाद विवाद और निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से रखे अपने विचार
भोपाल।मध्य निषेध सप्ताह 2 से 8 अक्टूवर के अंतर्गत संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण संभाग भोपाल एवं गायत्री शक्ति भोपाल के द्वारा श्री राम विद्यालय के हिंदी मीडियम में बाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन विद्यायल की प्राचार्या संध्या नेमा एवं श्रावण गीते , आर आर चडोकर,गोपाल, सिवदयाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमें कुछ छात्र, छात्राओं ने नशे के पक्ष में निबंध लिखे और कुछ बच्चों नशे के विरोध में निबंध एवं वाद विवाद भाषण संभाषण में भी नशे के पक्ष,विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किया।