मानस भवन में दस्तकारी हाट शुरू,प्रदर्शनी में करवाचौथ और दिवाली के लिए हैंडलूम सिल्क साड़ियों का स्पेशल कलेक्शन
भोपाल, 4 अक्टूबर । अगर आप करवाचौथ और दिवाली के लिए साड़ियाँ खरीदना चाहते है तो आपको भोपाल में ही एक छत के नीचे देश भर की प्रसिद्ध हैंडलूम साड़ियां मिल जाएँगी। भोपाल में अपनी तरह की पहली प्रदर्शनी जिसमें भारत के विभिन्न हिस्सों से हैंडलूम प्योर सिल्क साड़ियों का शानदार कलेक्शन हथकरघा और हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा प्रदर्शित किया जा रहा है प्रदर्शिनी मानस भवन, पॉलिटेक्निक चौराहे के पास, श्यामला हिल्स, भोपाल में दिनांक 04 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया यहां पर 20 राज्यों के 50 से अधिक स्टाल्स लगाए गए हैं। श्यामला हिल्स इलाके में मानस भवन में आयोजित ये प्रदर्शनी 14 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें बनारसी साड़ियां, कांजीवरम साड़ियां, गड़वाल, पैठनी, कलमकारी, बालूचरी, भागलपुरी, टस्सर सिल्क, विष्णुपुरी सिल्क आदि साड़ियों का कलेक्शन उपलब्ध है। साथ ही लिनेन, कॉटन कुर्तियां एवं फेस्टिव एथनिक ड्रेस भी प्रदर्शित की जा रही हैं। प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ओपन रहेगी। बूलन पश्मीना शॉल, बूलन शॉल, हैंड एमराईंटी ड्रेस मटेरियल, निडिल वर्क, फेवरिक बूलन स्वेटर और भी कई राज्य से आये बुनकर अपनी कला की प्रदर्शनी दिखा रहे हैं। गुजरात बेडशीट, हैंडमेड ज्वेलरी और भी कई यूनिक चीजें उपलब्ध हैं। ऑर्गनाइज़र समीन ने बताया यह दस्तकारी हाट प्रदर्शनी सह बिक्री केन्द्र भारत की अन्य अनूठी संस्कृतियों को एकीकृत और संस्कारित करने का एक साधन है। भारत सरकार द्वारा की गई पहल को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादों के लिए वोकल फॉर लोकल के नारे पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है। हम पिछले दस वर्षों से यह कार्यक्रम कर रहे हैं। हम यहां भोपाल के लोगों के लिए कश्मीर से वूलन पश्मीना शॉल,कानी वूवेन शॉल,वूलन उत्पाद,ड्रेस सामग्री,सोजनी वर्क,शुद्ध रेशम साड़ी,वूलन स्वेटर,कश्मीर ड्राई फ्रूट,बनारसी सिल्क, कांजीवरम साड़ियां, गड़वाल, पैठनी, कलमकारी, भागलपुर रेशम साड़ी,कोलकाता रेशम,असम टसर,मेघालय बुनी हुई साड़ियाँ,चंदेरी सिल्क,टसर सिल्क, घीचा सिल्क साड़ियाँ एवं विभिन्न प्रकार की साड़ियां सभी एक ही छत के नीचे सीधे बुनकरों द्वारा हाथ से बुने गए संग्रह को प्रदर्शित किया जा रहा है। हम उम्मीद करते हैं भोपाल के लोगों से विशेषकर महिलाओं से आग्रह करते हैं कि वे प्रदर्शनी में आएं और अच्छे से अच्छे दामों में खरीददारी करें एवं इस प्रदर्शिनी का भरपूर आनंद उठायें और हमारे देश की विशाल विविधता का पता लगाएं।