खबरमध्य प्रदेश
विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा के साथ मां माधवी गरबा समिति ने की मां की आराधना
भोपाल मां माधवी गरबा ग्रुप द्वारा मानस उद्यान में विभिन्न प्रांतो की वेशभूषा के साथ मां के भजनों के साथ मां की आराधना की संगीत मय स्वर लहरियो के बीच गरबा नृत्य के द्वारा भक्ति की सभी उम्र की महिला सदस्य उमंग उलहास के साथ मां की आराधना में लीन थी समूह की सचिव रचना अग्रवाल ने बताया गुजरात से आए कोरियोग्राफर से कई दिनों से चल रही ट्रेनिंग आज मानस भवन के परिसर में फली भूत हुई इस अवसर पर सिरोंजिया अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष नेहा सिंहल ,भारती अग्रवाल, नेहा बंसल ,प्रियंका अग्रवाल ,रजनी अग्रवाल ,नेहा आदि का सहयोग रहा।