खबरमध्य प्रदेश
आर एस रघुवंशी उपक्रम संघ के उप प्रांताध्यक्ष बने

भोपाल।अरुण वर्मा प्रांताध्यक्ष अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजानिक उपक्रम संघ ने निगम मंडल एवं आपूर्ति निगम के वरिष्ठ कर्मचारी नेता आर एस रघुवंशी उज्जैन को उप प्रांताध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। रघुवंशी निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी अधिकारियों के हित मे कार्य करेंगे । रघुवंशी के उप प्रांताध्यक्ष को बधाई देने वालों मे अनिल बाजपेई जे पी दांगी डी डी शर्मा ए के ब्यौहार पी एल शर्मा एस सी त्रिपाठी पी सी जैन एस के शर्मा व्ही के शुक्ला ओ पी सोनी श्यामसुंदर शर्मा एम पी मिश्रा आर पी पांडे डी एन त्रिपाठी सतीश अमलाथे वीणा जोशी इग्नीश फ्रांशीस राजू अवस्थी बाबू खान हतिम अली अंसारी आदि शामिल है।