मध्यप्रदेश के अन्ना हजारे कृष्णा मोदी के नेतृत्व में आउट सोर्स कर्मचारी 6 नवम्बर को नीलम पर्क मे धरना देंगे
भोपाल।सेमो गवर्नमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन एवं आउट सोर्स कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं सेवा निवृत कर्मचारी फेडरेशन के महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि शासन द्वारा सफाई कर्मचारियों तथा आउट सोर्स सविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों कि मागो एवं समस्याओ का निराकरण नही करने की वजह से आउट सोर्स संविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों मे भारी असंतोष व्याप्त है अत: निर्णय लिया गया है कि कर्मचारियों की प्रमुख मांग नियमितीकरण राज्य शासन के कर्मचरियों के समान दर्जा एवं वेतन बोनस आदि मागों को लेकर मध्यप्रदेश के अन्ना हजारे श्री कृष्णा मोदी जी के नेतृत्व मे 6 नवम्बर को नीलम पार्क मे विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलम किया जायेगा अत: आउट सोर्स कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं निगम मंडल सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा ने मुख्य मंत्री से अनुरोध किया है कि सफाई कर्मचारियों आउट सोर्स संविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मांगो का निराकरण किया जाये अन्यथा 6 नवम्बर 2024 को नीलम पार्क मे लोक प्रिय कर्मचारो हितैषी मध्यप्रदेश के अन्ना हजारे कृष्णा मोदी के नेतृत्व मे विशाल धरना दिया जायेगा साथ ही प्रदर्शन आंदोलन किया जायेगा जिसकी पुरी जबाबदारी प्रशासन की होगी कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने समस्त कर्मचारियों एवं सभी कर्मचारी संगठनों से धरना प्रदर्शन मे आने और समर्थन करने की अपील की है अपील करने वालो मे श्याम सुन्दर शर्मा हतिम अली अंसारी एस सी त्रिपाठी सुरसारी पटेल अभिलाष जैन आदि शामिल हैं।