महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराध को रोकने में राज्य सरकार विफल – जीतू पटवारी
मध्य विधानसभा की हज़ारों महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन
भोपाल। विधायक आरिफ मसूद ने आज हज़ारों महिलाओं के साथ 06 नम्बर अंकुर खेल मैदान पर एकत्रित होकर प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। महिलाओं के हाथ में कैंडल के साथ-साथ बच्चियों और महिलाओं पर हो रही बलात्कार की बढती घटनाओं के विरोध में स्लोगन लिखी तख़्तियॉ लेकर महिलाएं चलीं और सरोजनी नायडू प्रतिमा पर समापन किया गया।समापन स्थल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाएं और बच्चियॉ सुरक्षित नहीं हैं महिलाओं पर लगातार अपराध की घटनाओं का प्रतिशत लगातार बड़ रहा है अपराध की शिकार महिलाओं की उम्र 03 वर्ष की बच्चियों से लेकर 70 वर्ष की वृद्ध महिलाओं के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटनाएं लगातार बड़ रही हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। 02 अक्टूबर 2024 गॉधी जयंती के अवसर से प्रदेश कॉग्रेस लगातार बेटी बचाओ अभियान चला रही है। उसी श्रृंख्ला में आज मध्य विधानसभा की हज़ारों महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रकट कर सरकार को जगाने का काम किया है और इस प्रकार की बड़ती घटनाओं को रोकने के लिए सरकार से क़ानून व्यवस्था दुरूस्त करने की मॉग की है।इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर आज मध्य विधानसभा की हज़ारों महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर सरकार को चेताने का काम किया है यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है बढती बेरोज़गारी के कारण इस प्रकार की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। भोपाल राजधानी मेें ही लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं पुलिस का डर अपराधियों के दिल से समाप्त होता जा रहा है। नशीले पदार्थाें की बिक्री और जगह-जगह शराब की दुकानें खुलने से इस प्राकर की घटनाओं में वृद्धि हो रही है।
भवदीय,
(अब्दुल नफीस)