अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश

दुर्गोत्सव चल समारोह इस वर्ष भारत टॉकीज से शुरू होगा


भोपाल |आगामी 13 अक्टूबर रविवार को निकलने वाला दुर्गोत्सव चल समारोह हमीदिया रोड पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण भारत टॉकीज चौराहे से प्रारंभ होगा|
आज पुलिस जिला प्रशासन एवं हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी ने चल समारोह मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों ने मौके पर ही पर्याप्त व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिए| डीसीपी रियाज इकबाल एसडीएम आशुतोष शर्मा ने नगर निगमन अपर कमिश्नर के साथ भ्रमण करते हुए चल समारोह मार्ग के गड्ढे भरवाने सभी कट पॉइंट पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बैरिकेड्स लगवाने, पीने के पानी की व्यवस्था, स्वागत मंचों को पीछे हटकर लगवाने, विभिन्न खंबो पर अलग से स्ट्रीट लाइट लगवाने, मार्ग में लटक रहे तारों को ऊपर करवाने एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल लगवाने के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए| इस मौके पर एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित हिंदू उत्सव समिति के संतोष साहू, प्रमोद नेमा, अरुण अग्रवाल, नारायण सिंह कुशवाहा, निहाल साहू, शिव यादव सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button