हैपी दशहरा नहीं, श्री राम के विजय पर्व की दें शुभकामनाएं – रामेश्वर शर्मा
भव्य श्रीराम बारात का जगह- जगह हुआ स्वागत, करुणाधाम आश्रम में हुआ समापन
उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जन कल्याण समिति और श्रीराम हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित हुई भव्य श्री राम बारात
भोपाल।उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जन कल्याण समिति और श्रीराम हिंदू उत्सव सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आयोजित भव्य श्रीराम बारात भारत माता चौराहा से प्रारंभ हुई और करुणाधाम आश्रम, नेहरू नगर पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । भारत माता चौराहा पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म सबसे प्राचीन है जबसे आसमान पर सूरज का उदय हुआ तबसे सनातन धर्म है। युवाओं को भारतीय संस्कृति को लेकर जागृत करें। उन्होंने युवाओं से माता रानी की आराधना की अपील करते हुए कहा कि भगवान राम ने रावण का वध करने से पहले देवी की पूजा अर्चना की थी। भगवान श्री कृष्ण ने कंस का वध करने और पांडवों ने महाभारत से पहले माता रानी की आराधना की थी। विधायक शर्मा ने युवाओं से बुद्धि और विद्या और शक्ति प्राप्ति के लिए माता रानी की आराधना करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आपको इतनी शक्ति मिले कि आप दुनिया भर में भारतीय संस्कृति का मान बढ़ा सकें। शर्मा ने कहा कि आज कल अंग्रेजी पढ़े लोग हैपी दशहरा लिखकर शुभकामनाएं देते हैं यह ठीक नहीं है आप श्री राम का विजय पर्व लिखकर शुभकामनाएं दें। श्री राम बारात का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया और पूरे उत्साह के साथ इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने।संयोजक धीरज सिंह बाबू ने बताया कि बारात पीएंडटी चौराहा, गीतांजलि, गवर्नमेंट क्वार्टर, कोटरा मार्केट होते हुए आगे बढ़ी, जहां पर स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया। राम जी के रथ और बाहुबली हनुमान जी का विशेष आकर्षण पूरे मार्ग पर बना रहा। नाशिक बैंड के ढोल-तासों और जबलपुर से आई काली जी के नृत्य ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। भानपुर के प्रसिद्ध अखाड़े ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा।यात्रा का समापन करुणाधाम आश्रम, नेहरू नगर पर हुआ, जहां श्रीराम-जानकी विवाह का आयोजन धूमधाम से किया गया। विवाह के उपरांत प्रसादी वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।संयोजक धीरज सिंह ‘बाबू’ ने बताया, “इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या ने राम बारात को सफल बना दिया। मार्ग में सभी स्थानों पर स्वागत की भव्य तैयारी की गई थी और सभी ने पूरे हर्षोल्लास के साथ इसमें भाग लिया।”
इस धार्मिक यात्रा के संरक्षक नरेंद्र त्रिपाठी, मनीष तिवारी, शैलेश पंत, देव शर्मा , अनमोल दुबे और अन्य युवाओं की टीम का मुख्य योगदान रहा ।
आयोजक
उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जन कल्याण समिति & श्रीराम हिंदू उत्सव सांस्कृतिक समिति
संपर्क – अनमोल दुबे
मो. 7415143899