ब्रूक के तिहरे और रूट के दोहरे शतक से इंग्लैंड ने बनाए 823 रन
टेस्ट क्रिकेट में 27 साल बाद एक बार फिर से एक पारी में रनों की बरसात हुई है। वैसे तो ऐसी 22 टीमें हैं जोकि एक पारी में 700 से ज्यादा रन बनाा चुकी हैं। लेकिन 800 का जादूई आंकड़ा सिर्फ 4 ही टीमें हासिल कर पाई हैं। मुलतान की ग्राऊंड में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड टीम पहली पारी में 823 रन बनाकर इस यूनीक रिकॉर्ड में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई। टेस्ट क्रिकेट में पिछली बार श्रीलंका ने साल 1997 में भारत के खिलाफ 800 से ज्यादा रन (952/6) रन बनाए थे। अब 27 साल बाद इंग्लैंड टीम 800 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। इंग्लैंड को इस जादूई आंकड़े तक पहुंचाने में जो रूट (262) और हैरी ब्रूक (317) का बड़ा योगदान रहा।
27 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में बने 800 से ज्यादा रन, जानें टॉप 5 पारियां
टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन
952/6 ड्रा : श्रीलंका बनाम भारत, 1997
903/7 ड्रा : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1938
849 : इंग्लैंड बनाम विंडीज, 1930
823/7 ड्रा : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 2024
790/3 ड्रा : विंडीज बनाम पाकिस्तान, 1958
6 गेंदबाजों ने दिए 100 से ज्यादा रन
इंग्लैंड टीम ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 700 से ज्यादा रन सबसे ज्यादा रन रेट (5.48) से बनाए। यही नहीं, पाकिस्तान के 6 गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन दिए जोकि एक रिकॉर्ड है। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 120, नसीह शाम ने 157, अबरार अहमद ने 174, आमेर जमाल ने 126, आघा सलमान ने 118 तो सैम अयुब ने 101 रन दिए। पाकिस्तान के एक अन्य गेंदबाज सउद शकील ने सिर्फ दो ही ओवर फेंके जिसमें उन्हें 14 रन पड़े।
ऐसे चल रहा है मुकाबला
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए शफीक के 102, कप्तान शान मसूद के 151 तो आघा सलमान के 104 रनों की बदौलत 556 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके बाद खेलने उतरी इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 823 रन बना दिए। जैक क्राउले 78 और बेन डंकेट के अलावा जो रूट और हैरी ब्रूक ने रिकॉर्डतोड़ पारियां खेलीं। रूट ने जहां 262 रन बनाए तो वहीं, हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों पर 317 रन बनाए और टीम का स्कोर 823 तक पहुंचा दिया। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 37 ओवरों में 6 विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं।