सपा ही मध्य प्रदेश में भाजपा को हराएगी-बाबू लाल पहलवान
भोपाल । राजधानी के एयरपोर्ट के सामने समाजवादी पार्टी के नए कार्यालय का भूमि पूजन किया गया ।भूमि पूजन में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर बाबा साहब समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल पहलवान ने कहा कि गरीबों के मसीहा हम सब के सुख-दुख में साथ देने वाले धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की आज द्वितीय पुण्यतिथि है ।मैं इस अवसर पर इतना कहना चाहूंगा कि उनका मार्गदर्शन हमारे ऊपर है ।जो उनका अधूरा कारवां रहा है उसे सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज यादव और हमारे मुख्य अतिथि के रूप में आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह पूरा करेंगे ।हम सब लोग मिलकर मध्य प्रदेश के अत्याचारी ,भ्रष्टाचारी सरकार को हराएंगे, 2028 में आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को हराएगी हम बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं ।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम पार्टी को मजबूत कर रहे ।हमारा कार्य सुचारू रूप से बूथ स्तर पर चल रहा है। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में पार्टी ने लोकसभा में 37 सीटें जीतकर भाजपा के मंसूबे पर पानी फेरा है उसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी भाजपा को हराएंगे ।उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर वाहिनी में चार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एक प्रदेश अध्यक्ष पांच महासचिव और 28 से अधिक सचिव हैं।