अध्यात्ममध्य प्रदेश
नवयुवक हिंदू उत्सव समिति जवाहर चौक में माता रानी की पूजा अर्चना की धूम
भोपाल। नवयुवक हिंदू उत्सव समिति द्वारा जवाहर चौक में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। समिति के अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने बताया कि यहां पर लगातार 45 वर्षों से माता रानी की स्थापना की जा रही है। यहां पर बच्चों के लिए मनोरंजन के लिए झूले, खान-पान के लिए सामग्रियां उपलब्ध हैं। प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ ही प्रसादी वितरित की जा रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गरबा का आयोजन किया गया और सुंदर काण्ड और देवी जी का भजन किया जा रहा है। कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।