एजुकेशनमध्य प्रदेश

अवंतीबाई स्कूल में डेंटिस्ट लायन डॉक्टर रवि साहू मिरेकल क्लिनिक के नेतृत्व में लायंस क्लब विदिशा द्वारा आयोजित हुआ डेंटल जागरुकता कार्यक्रम

द इंटरनेशनल लायंस क्लब विदिशा द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उसी क्रम में आज सातवें दिवस 14वीं एक्टिविटीज के क्रम में डेंटल जागरूकता स्वास्थ शिविर का आयोजन अवंती बाई हायर सेकेंडरी स्कूल विदिशा में किया गया। लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि बच्चों में आजकल दांतों की गंभीर समस्या देखने में आ रही है। इसको दृष्टिगत रखते हुए लायंस क्लब विदिशा ने स्वास्थ्य समिति प्रभारी डॉक्टर लायन रवि साहू मिरेकल क्लिनिक वालों के नेतृत्व में, निशुल्क डेंटल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अवंती बाई हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा वंदन अर्चन के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात द इंटरनेशनल लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने अपने संबोधन में सभी मंचीय एवं सदन में उपस्थित लोगों का स्वागत बंदन करते हुए सभी छात्रों को इस कार्यक्रम के लाभ उठाने के लिए प्रेरणा प्रदान की।लायन डॉक्टर रवि साहू ने स्कूल के विद्यार्थियों को दांतों के बारे मेंस उनमें होने वाली गंभीर बीमारियों और उनसे बचाव हेतु सुझाव दिए, उपचार बताएं एवं विस्तृत जानकारी प्रदान की। आपने घोषणा की इस स्कूल के विद्यार्थी मेरे मिरेकल क्लिनिक, सब्जी मंडीस बाल विहार के पीछे आकर अपना फ्री चेकअप करा सकते हैं। इलाज करा सकते हैं। जिसकी सभी विद्यार्थियों, लायंस पदाधिकारीयों ,स्कूल के पदाधिकारीयों एवं शिक्षण स्टाफ ने तालियां बजाकर स्वागत किया। एक्टिविटी चेयरपर्सन लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने अपने संबोधन में लायंस अध्यक्ष स्कूल संचालक की इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, धन्यवाद प्रदान करते हुए, बच्चों को दांतों के अवेयरनेस के बारे में जानकारी प्रदान की। स्कूल संचालक लायन मेहता से नरवरिया ने कहा कि आज हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है कि लायंस क्लब द्वारा यह कार्यक्रम हमारे विद्यालय में रखा गया है ।मैं सभी लायंस पदाधिकारीयों का स्वागत करता हूं। क्लब की ओर से सक्रिय सदस्य लायन के सी प्रजापति द्वारा एवं संस्था की ओर से श्रीमती संध्या राय शिक्षिका द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती शारदा लोधी, उपप्राचार्य श्रीमती संगीता मुले, प्रधान अध्यापक थान सिंह, शिक्षिका श्रीमती संध्या राय, श्रीमती मधु लोधी, श्रीमती दीक्षा तिवारी, रश्मि जैन, मनीष सर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button