विजन शक्ति की थीम पर की जा रही माता रानी की आराधना
भोपाल। शारदीय नवरात्रि पर देवी मां की पूजा अर्चना धूमधाम से की जा रही है। राजधानी स्थित अरेरा कॉलोनी में हेशेल फाउंडेशन द्वारा हर थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष विजन शक्ति की थीम पर दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है। 11 दिन तक चलने वाली पूजा अर्चना में श्री कुमारी, श्री पूर्णा और श्री मैत्री थीम पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। हेशेल फाउंडेशन के डायरेक्टर दीपांकन मुखर्जी ने कहा कि विजन शक्ति की थीम पर दुर्गा उत्सव मना रहे हैं। हमारा उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों का सम्मान करना और उन्हें शिक्षा और रोजगार के माध्यम से सशक्त बनाना है। इसलिए जेंडर बेस वायलेंस की बात उठा रहे हैं नारी के सम्मान के बिना पूजा अर्चना अधूरी रह जाती है हमने अपनी थीम के मुताबिक बालिका शिक्षा, महिला उद्यम और माताओं की सेवा पर जोर दिया गया है। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज और भोपाल में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म तथा देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के साथ हिंसा की घटनाएं दुखद है। इसलिए इस बार नारी सम्मान ही थीम रखी। सव्यसाची राय और वैशाखी सक्सेना मां दुर्गा की आराधना को खास बना रहे और 11 दिन तक आस्था और भक्ति की धूम बनी रहती है।