बड़े पुण्य का काम है भंडारा और प्रसादी वितरण- प्रेम नारायण कर्ण
टी टी नगर दशहरा ग्राउंड चौराहा पर पलाश होटल के समीप श्री युवा एकता कालका उत्सव समिति द्वारा भंडारे का हुआ आयोजन
भोपाल। नवरात्रि के समापन पर दशहरा के दिन राजधानी में भंडारे आयोजित किए गए। माता रानी की 9 दिनों तक पूजा अर्चना करने के बाद पंडाल में प्रतिमा स्थापित करने वाली समितियों ने जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया और लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। राजधानी के टी टी नगर दशहरा ग्राउंड चौराहा पर पलाश होटल के समीप श्री युवा एकता कालका उत्सव समिति द्वारा लगातार 35 वर्षों से माता रानी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। शनिवार को समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया । काफी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के आयोजक और कांग्रेस नेता प्रेम नारायण कर्ण ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों और अन्य सहयोगियों की मदद से लगातार 35 वर्षों से सफलता पूर्वक देवी मां की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं। इस दौरान महाआरती, गरबा, जागरण, सुंदरकांड इत्यादि का आयोजन करते हैं। आज सभी के सहयोग से भंडारा आयोजित किया गया। हमारी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज साटोले, उपाध्यक्ष आकाश पाटिल तथा अन्य युवाओं की कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रहती है। भंडारा और प्रसादी वितरण बड़े पुण्य का काम है।