मुंबई में 12 अक्टूबर की रात को पॉलिटिशियन और समाजसेवी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे बॉलीवुड और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। ये घटना मुंबई के बांद्रा इलाके में हुई, जहां बाबा सिद्दीकी को उनके ऑफिस से निकलते वक्त गोली मारी गई। पुलिस की जांच के अनुसार, यह हमला सुनियोजित था, और घटनास्थल पर दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दुखद घटना के बाद से बाबा सिद्दीकी के चाहने वाले, राजनीतिक साथी और फिल्मी जगत के दिग्गज सितारे लीलावती अस्पताल पहुंचने लगे।
बॉलीवुड में शोक की लहर
बाबा सिद्दीकी के निधन से सबसे पहले सदमे में आए अभिनेता संजय दत्त, जिन्हें बाबा सिद्दीकी के साथ करीबी रिश्ते के लिए जाना जाता था। संजय दत्त को लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया, जहां वे काफी दुखी नजर आए। बाबा सिद्दीकी ना केवल राजनीति में एक जाना-माना नाम थे, बल्कि फिल्मी दुनिया के बड़े सितारों जैसे सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त के साथ उनकी अच्छी मित्रता थी।
बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर सुनते ही शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी लीलावती अस्पताल पहुंच गए। दोनों के चेहरों पर गहरा शोक साफ देखा जा सकता था। शिल्पा और राज कुंद्रा बाबा सिद्दीकी के परिवार के साथ मिलकर दुख साझा करने पहुंचे।