भारतीय मानक गुणवत्ता की जागरुकता के लिए दौड़े भोपालवासी
बीआईएस की ‘गुणवत्ता रैली 2024’ के नाम रही संडे मॉर्निंग
विश्व मानक दिवस के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो (बी.आई.एस.) के भोपाल शाखा कार्यालय द्वारा लेकव्यू पर आयोजन
महापौर मालती राय ने किया फ्लैग-ऑफ, 500 से अधिक प्रतिभागियों ने ली गुणवत्ता को प्राथमिकता की शपथ
– गुणवत्ता मानक चिन्हों हॉलमार्क, आईएसआई मार्क, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए पंजीकरण चिन्ह और बीआईएस केयर मोबाइल एप्लीकेशन की पाई जानकारी
– मैनिट, सीपेट, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, सिसटेक और भोपाल बाइसिकल राइडर्स ग्रुप ने की सहभागिता
भोपाल,13 अक्टूबर। विश्व मानक दिवस के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो (बी.आई.एस.) के भोपाल शाखा कार्यालय द्वारा रविवार सुबह ‘गुणवत्ता रैली 2024’ का आयोजन किया गया। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय मानक ब्यूरो मध्यप्रदेश द्वारा इस रैली का आयोजन किया गया। उपभोक्ताओं में भारतीय मानकों व गुणवत्ता के प्रति जागरुकता व चेतना जगाने के उद्देश्य से यह रैली आयोजित की गई। श्यामला हिल्स स्थित लेक व्यू रोड पर पंप हाउस के पास रैली की शुरुआत मुख्य अतिथि महापौर मालती राय ने फ्लैग-ऑफ कर की। भारत में प्रचलित गुणवत्ता मानकों की जागरूकता के लिए रैली लेक व्यू रोड पर बोट क्लब होते हुए वन विहार गेट के पास वापस आयोजन स्थल पर लौटी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को गुणवत्ता मानकों के महत्व के बारे में जागरूक करना रहा। प्रतिभागियों ने भारतीय मानकों से जुड़ी विभिन्न तख्ती, स्टैंडी और सेल्फी पॉइंट के साथ फोटो खिंचवाई। साथ ही बीआईएस केयर मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउनलोड की।
गुणवत्ता मानक चिन्हों व गुणवत्ता की पाई जानकारी
रैली में मैनिट, सीपेट, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय और सिसटेक आदि के लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की। साथ ही भोपाल बाइसिकल राइडर्स ग्रुप के विभिन्न आयु वर्ग के सदस्यों ने भी सपरिवार रैली में साइकलिंग कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने लोगों को भारतीय मानक ब्यूरो के गुणवत्ता मानक चिन्हों के बारे में जागरूक किया। जिनमें सोने व चांदी की कलाकृतियों के लिए हॉलमार्क, आईएसआई मार्क, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए पंजीकरण चिन्ह और बीआईएस केयर मोबाइल एप्लीकेशन सहित उपभोक्ता सशक्तिकरण के लिए डिजिटल माध्यम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल के निदेशक एवं प्रमुख पार्थ सारथी मंडल ने रैली में उपस्थित सभी आयुवर्ग के लोगों से गुणवत्तापूर्ण उत्पाद व सेवाओं के उपयोग व प्रोत्साहन की शपथ दिलवाई। उन्होंने महापौर व अन्य अतिथियों का शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन भी किया। इस अवसर पर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीपेट) के प्रिंसिपल डायरेक्टर संदेश कुमार जैन एवं पर्वतारोही भगवान सिंह बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे।
मानकों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस मनाया जाता है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) मध्यप्रदेश द्वारा देश में गुणवत्ता चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम व आयोजन किए जा रहे हैं।