खबरमध्य प्रदेश
आज धूमधाम से मनाया जायेगा धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस
भोपाल। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तुलसी नगर स्थित करुणा बुद्ध विहार मे सायं 4.00 बजे धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया जायेगा, जिसमे 4.00 बजे धम्म रैली निकाली जायेगी तथा बुध्द वंदना के साथ अतिथियों का उद्बोधन होगा। इसके पश्चात समता सैनिक दल व्दारा आंबेडकर नगर मे स्थित सारीपुत्र बुध्द विहार में 68 वे धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के उपलक्ष्य में सायं 6.00 बजे विश्व शान्ती हेतु सामूहिक रैली निकाली जायेगी। इसके पश्चात पूज्य भन्ते शरनांकर महाथेरो, भन्ते रत्नबोधि थेरो व पूज्य भन्ते धम्मविजय जी के व्दारा धम्म देशना दी जायेगी। साथ ही अतिथियों व्दारा संबोधित किया जायेगा। इस अवसर पर समाज के कार्य मे सक्रिय रुप से योगदान देने वाले वरिष्ठ समासेवीयों का अतिथियो व्दारा सम्मान किया जायेगा।