खबरमध्य प्रदेश
कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने बच्चियों के साथ हो रहीं दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर रोक के लिए मंत्री विश्वास सारंग को सौंपा ज्ञापन
शुक्ला अपने साथियों सहित विश्वास सारंग के बंगला पहुंचे
- भोपाल। प्रदेश ने छोटी बच्चियों एवं महिलाओं के साथ हो रहीं बलात्कार जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है, इसी क्रम में आज पूरे प्रदेश में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया गया। भोपाल के नरेला विधानसभा में यहां के क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग के निवास आज कांग्रेस से प्रत्याशी रहे मनोज शुक्ला अपने साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन लेकर पहुंचे। उन्होंने मंत्री के निवास जाकर छोटी बच्चियों के साथ हो रहीं बलात्कार जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा की सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने के सक्षम नहीं है। प्रदेश में पोने तीन साल में हजार के करीब बलात्कार की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनके कारण छोटी बच्चियों एवं छात्राओं का स्वतंत्र रूप से भ्रमण करना मुश्किल हो गया है, एवं परिवार के मुखिया हमेशा इसी बात की चिंता में रहते हैं की उनके छोटे छोटे बच्चे कहीं किसी अनहोनी घटना का शिकार न हो जाएं। अतः आग्रह है की इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अपने अपने स्तर पर कड़े एवं प्रभावी कदम उठाएं एवं प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी शक्ति के साथ प्रयास करें। इस तरह की घटनाओं को पुनरावृत्ति न हो इस हेतु आवाज उठाने के साथ ही बच्चियों के साथ हो रहे दुराचार को लेकर सोशल मीडिया में इसके रोकथाम हेतु अपने प्रभावी संदेश को प्रसारित करें ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त होने के साथ ही बालिकाओं एवं महिलाओं का जीवन सुरक्षित हो सके।
इस अवसर पर पार्षद दानिश शब्बीर, अमित खत्री, तारिक अली, असमत सिद्दीकी गुड्डू, मुजाहिद सिद्दीकी, साद उस्मानी, अनूप पांडे, संदीप सरवैया, मुकेश पंथी, राजकुमार राय,मो फहीम, नवीन सराठे, उल्लास सोनकर, रविशंकर मिश्रा, मो राजिक, आशुतोष बिजोर, अलीम उद्दीन बिल्ले, मो फैजान आदि मौजूद थे।