विदेश
मिस्र में छात्रों को लेकर जा रही बस हुई बड़े हादसे का शिकार, 12 विद्यार्थियों की मौत, 33 घायल
काहिराः उत्तर-पूर्वी मिस्र में एक राजमार्ग पर एक विश्वविद्यालय के छात्रों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, जिससे 12 विद्यार्थियों की मौत हो गई और 33 अन्य विद्यार्थी घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार रात यह जानकारी दी। बस में स्वेज में स्थित ‘गलाला विश्वविद्यालय’ के विद्यार्थी सवार थे।
यह दुर्घटना ‘ऐन सोखना’ राजमार्ग पर उस समय हुई जब बस विद्यार्थियों को उन्हें घर छोड़ने के लिए निकली थी। मंत्रालय ने दुर्घटना के कारणों का खुलासा नहीं किया। एक बयान के मुताबिक, 28 एम्बुलेंस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं और घायलों को स्वेज मेडिकल कॉम्प्लेक्स पहुंचाया। हालांकि उनकी स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी गई।