खबरमध्य प्रदेश
13 नवंबर को बुधनी और विजयपुर में वोटिंग , 23 नवंबर को रिजल्ट आएंगे
भोपाल: बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के साथ ही तारीख की घोषणा कर दी है। बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद खाली हुआ है। वहीं, विजयपुर विधानसभा सीट रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़ने के बाद से खाली है। रावत अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से उनकी उम्मीदवारी फाइनल है। उपचुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी हो जाएगी। 25 तारीख को नामांकन करने की अंतिम तारीख है। 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। 13 नवंबर को बुधनी और विजयपुर में वोटिंग होगी। वहीं, 23 नवंबर को रिजल्ट आएंगे।