बैरसिया एसडीएम जनसुनवाई में आए 18 आवेदन
बैरसिया ,15 अक्टूबर ।मंगलवार को तहसीलदार करुणा दंडोतिया ने कार्यालय के सभागार में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आए ललोई गांव के किसान महेश गोर पुत्र गोवर्धन सिह गोर ने शिकायती आवेदन देते हुए कहा कि साहब राजस्व निरीक्षक आर के दुवे ने मेरे स्वामित्व की भूमि खसरा नम्बर 101/1 रखवा 0.280 हेक्टेयर जो गांव महुआखेड़ा तहसील बैरसिया में है। उसे मेरी बगैर जानकारी नोटिस के सोमवार को सीमांकन कर सुनील पुत्र मोहर सिह की 45 डिसमिल भूमि बतादी। जबकि महेश ने उक्त भूमि की रजिस्ट्री एव तत्कालीन खसरा की नकल सहित अन्य दस्तावेज राजस्व निरीक्षक को बता दिए। इन दस्तावेजों में भूमि स्वामी महेश गोर है। ओर इस भूमि पर महेश गोर के नाम बैंक का केसीसी लोन भी है। बाबजूद राजस्व निरीक्षक ने सोमवार को साठगांठ पूर्वक गलत सीमांकन कर दिया। इसे निरस्त कर सम्बंधितो पर कार्यवाही की जाए। किसान की बात सुन तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक को तलब कर कड़ी फटकार लगाई। जनसुनवाई में 18 शिकायत कर्ताओं ने आवेदन दिए। इनमें जमीन विवाद नामांतरण रिकॉर्ड दुरुस्ती एव बटांकन सहित विद्युत समस्याओ के आवेदनो पर तहसीलदार दंडोतिया ने सुनवाई करते हुए सम्बंधित विभाग प्रमुखों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जहा समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।