राज्य स्तरीय कला उत्सव में सागर संभाग के पारंपरिक बुंदेली लोकगीत जेवनार गारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
भोपाल। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एनसीईआरटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव का आज दूसरे दिन समापन हो गया स्थानीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव मैं आज चित्रकला मूर्ति कला एवं स्थानीय शिल्प की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई इसके साथ-साथ राज्य स्तरीय कला उत्सव समारोह में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर प्रोसेसर आलोक भावसार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे । आलोक भावसार ने कहा कि भारत की अद्भुत संस्कृति और दर्शन का दुनिया पर बहुत गहरा प्रभाव रहा है भारत की समृद्ध विरासत को पोषित करने में कला उत्सव का महत्वपूर्ण योगदान है स्कूली विद्यार्थियों में भारत की सांस्कृतिक विरासत को समझने में एवं आत्मसात करने में कला उत्सव मील का पत्थर साबित होगा ,इस वर्ष कला उत्सव की विषय वस्तु विकसित भारत, वर्ष 2047 में भारत के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण है 6 मुख्य श्रेणियां में आयोजित कला उत्सव के आज परिणाम घोषित किए गए संगीत गायन श्रेणी में शासकीय रविशंकर शुक्ल उत्कृष्ट विद्यालय सागर की छात्राओं ने पारंपरिक बुंदेली गारी लोकगीत की मधुर प्रस्तुति दी विवाह के अवसर पर गाए जाने वाले इस विशुद्ध बुंदेली गारी गीत ने इस वर्ष गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर भोपाल संभाग के अनिरुद्ध शुक्ला रहे एवं तृतीय स्थान मृत्युंजय दीक्षित ग्वालियर संभाग में प्राप्त किया
संगीत वादन
में कुमारी अंशिका सोनी जबलपुर संभाग ने सरोद वादन की मनमोहक प्रस्तुति दी और प्रथम स्थान प्राप्तकिया, द्वितीय स्थान भोपाल संभाग के आशय जायसवाल ने प्राप्त किया, उन्होंने तबले पर तीन ताल की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी एवं तृतीय स्थान पर उज्जैन संभाग के अंशुल राठौर रहे
सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में भोपाल संभाग की बालिकाओं ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर कन्याओं द्वारा किया जाने वाला नौरता नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान ग्वालियर संभाग की वाणी पाठक ने एवं तृतीय स्थान इंदौर संभाग द्वारा प्रस्तुत बधाई लोक नृत्य के लिए शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर इंदौर ने प्राप्त किया
मूर्ति कला प्रतियोगिता में नर्मदा पुरम संभाग के शासकीय सीएम राइस विद्यालय नर्मदा पुरम के छात्र सत्यम नामदेव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,शासकीय श्रमोदय विद्यालय भोपालकी कुमारी प्रिया विश्वकर्मा द्वितीय एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शहडोल के नितेश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
थिएटर विद्या में भोपाल संभाग के विद्यार्थियों ने नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त कैलाश सत्यार्थी के जीवन चरित्र पर नाटक प्रस्तुत किया इस नाटक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर मयंक भगत ग्वालियर संभाग रहे एवं पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रीवा संभाग के गुंजन पांडे तृतीय स्थान प्राप्त किया इस वर्ष राष्ट्रीय कला उत्सव में एक नवीन कला श्रेणी स्टोरी टेलिंग शुरू की गई है, इसमें भोपाल संभाग के दल ने भोपाल की दास्तान गोई शैली में स्टोरी टेलिंग प्रस्तुत की एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर अनादि एवं समूह जबलपुर संभाग ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर सागर संभाग की मधु कामिनी एवं पूनम रही, इस वर्ष मध्य प्रदेश के सभी 313 विकासखंड एवं सभी जिलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल विद्यार्थियों के लिए कला उत्सव आयोजित किए गए इस वर्ष मध्य प्रदेश के सभी 9 संभागों से 147 स्कूली विद्यार्थियों ने दो दिन तक अपनी कला की प्रस्तुतियां दी इसमें बुंदेली का स्वांग ,बरेदी बधाई, नौरता निमाड़ का गणगौर मृत्यु की मनमोहक प्रस्तुतियां हुई
इसके साथ-साथ स्कूल विद्यार्थियों ने सागर का ढिमरिया लोकगीत, मालवी बघेली एवं जनजातीय लोकगीतों की मधुर प्रस्तुतियां दी गई, थिएटर एवं स्टोरी टेलिंग में सभी विद्यार्थियों ने विकसित भारत की संकल्पना पर आधारित विशेष शैली में स्टोरी टेलिंग प्रस्तुत किया इसके साथ-साथ स्थानीय शिल्प स्वदेशी खिलौने मूर्तिकला एवं चित्रकला में भी मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों ने मालवा पेंटिंग एवं इंदौर संभाग में पिथौरा शैली में अपनी चित्रांकन प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अरविंद कुमार चौरगड़े एवं उप संचालक समग्र शिक्षा अभियान, पीके सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।