अर्धरात्रि तक चला बाबा बटेश्वर और मां गौरा का नौका विहार
श्री कृष्ण के भजनों पर झूमे घाट पर उपस्थित श्रोतागण
भोपाल| श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति एवं ट्रस्ट के द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर शीतल दास की बगिया में भगवान बटेश्वर को मां गौरा के संग नौका विहार कराया गया |
समिति के संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया कि बाबा बटेश्वर की रजत प्रतिमा को वाहन द्वारा मां भवानी मंदिर सोमवारा लाया गया यहां पर अध्यक्ष रमेश सैनी द्वारा पूजन के बाद माता जी की चलित प्रतिमा के साथ शीतल दास की बगिया पहुंचकर फूल एवं लाइट से सुसज्जित नाव में विराजित कर नौका विहार हुआ इस अवसर पर मुरली वाला ग्रुप के द्वारासुमधुर भजनों की प्रस्तुति के बाद खीर की प्रसादी वितरित की गई|इस अवसर पर अभिषेक लाला, केशव फूलवानी, शिशिर मित्तल मोनू राठौर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे|
वहीं हिंदू उत्सव समिति के द्वारा भी शीतल दास की बगिया में भगवान् कृष्ण को नौका विहार कराया गया समिति के अध्यक्ष संतोष साहू ने बताया कि घोड़ा नक्कास स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से श्रीकृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से होती हुई शीतलदास की बगिया पहुंचीं | फूल एवं लाइट से सुसज्जित नाव में भगवान को विराजित कर माता घाट तक नौका विहार कराया गया एवं वापसी में आरती के बाद खीर की प्रसादी वितरित हुई|ऐसा अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ईशदयाल शर्मा, कैलाश साहू शरण खटीक प्रमोद नेमा सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे|