आर सत्यमूर्ति स्मृति शतरंज प्रतियोगिता संपन्न ,राष्ट्रीय अंडर 11 विजेता माधवेन्द्र प्रताप शर्मा बने विजेता
भोपाल के श्री आर सत्यमूर्ति 1989 में दिल्ली में सम्पन्न हुई भारत की तीसरी राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप खेलने वाले मध्य प्रदेश के पहले शतरंज खिलाड़ी थे। उनकी स्मृति में एक रैपिड एवं ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल में स्थित ” खेलो चैस इंडिया क्लब ” में आयोजित किया गया । रैपिड में मध्य प्रदेश के सात राउंड के बाद वर्तमान राष्ट्रीय अंडर 11 विजेता माधवेन्द्र प्रताप शर्मा विजेता बनने में कामयाब रहे । जबकि मीतांश दीक्षित नें दूसरा और सागर पाहुजा नें तीसरा स्थान हासिल किया । इसके बाद आयोजित हुए ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में उज्जैन के देवांश सिंह विजेता बनने में कामयाब रहे जबकि माधवेन्द्र दूसरे और सागर चौधरी तीसरे स्थान पर रहे । उक्त प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण डॉ बी के चौरसिया प्राध्यापक विधि अंतर्राष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय निर्णायक के आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ । इस अवसर पर डॉक्टर चौरसिया द्वारा विशेष रूप से दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन श्री माधवेंद्र शर्मा का सम्मान किया गया । इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बन चुके श्री निकलेश जैन के मार्गदर्शन, सहयोग एवं निर्देशन ने इस प्रतियोगिता को ऊंचाई तक पहुंचाया ।श्री आर सत्य मूर्ति के सुपुत्र श्री शंकर मूर्ति ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों को अपने पिता की याद में मोमेंट तो देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर डॉक्टर बी के चौरसिया को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया समापन के उपरांत डॉक्टर चौरसिया ने इस हेतु श्री शंकर मूर्ति को विशेष रूप से विनम्र आदर देते हुए आभार व्यक्त किया साथ ही नए श्र खिलाड़ियों के लिए भी बेहतर खेल के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित थे ।